आदित्योदय सेवा संस्थान ने समानता विकास विचार मंच , अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हक और अधिकार के विषय पर किया सेमिनार का , आयोजन 16, सितंबर, 2023 को हजारीबाग। शहर के पगमिल स्थित मुंद्रिका निवास में जीबी आदित्योदय सेवा संस्थान की ओर से समानता विकास विचार मंच विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में , अतिथियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया।
लोकप्रिय समाजसेवी श्री आशीष सहाय जी के द्वारा संचालित कवि सहाय जन कल्याण फाउंडेशन इस संस्था के तरफ से पंचम कुमार पासवान जीबी आदित्योदय सेवा संस्थान कार्यक्रम में भी शामिल हुवे। जीबी आदित्योदय सेवा संस्थान के अध्यक्ष राहुल कुमार पासवान भी शामिल हुआ।
News – Vijay Chaudhary
powered by Advanced iFrame free. Get the Pro version on CodeCanyon.