बरकट्ठा: जिला परिषद बरकट्ठा से चुनाव जीतने के बाद जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया के अनुरोध पर उपायुक्त हज़ारीबाग के आदेश से ऊर्जा विभाग से धार्मिक स्थल सूर्यकुण्ड में लगभग 28 स्ट्रीट लाइट लगवाया गया था। लेकिन ठीकेदार द्वारा मरम्मत के अभाव में सभी लाइट खराब एवं बन्द हो गया था। जिसकी सूचना जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया ने ठीकेदार को दिए तो वो बहाना बना के टाल दिये। अंत मे जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया ने उपायुक्त हज़ारीबाग से शिकायत की। उपायुक्त के पहल पर आज सूर्यकुण्ड में पुनः सभी खराब स्ट्रीट लाइट को बदला जा रहा है। इसके लिए जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया ने हज़ारीबाग जिला उपायुक्त को धन्यवाद दिये।
News – Vijay Chaudhary
powered by Advanced iFrame free. Get the Pro version on CodeCanyon.