हजारीबाग। शिक्षा एक ऐसी रोशनी है, जो अंधकारमय जीवन को केवल उजाले की ओर ही नहीं ले जाता, बल्कि एक सभ्य नागरिक बनने और सफल जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में शिक्षा की अहमियत मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। उक्त बातें आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनिष गोविंद तरबा-खरबा स्थित आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मुख्य कैंपस सभागार में बुधवार को नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत में आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नवागंतुक विद्यार्थियों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वर्ष 2016 में स्थापित आईसेक्ट विश्वविद्यालय महज 7 वर्षों के दौरान कई नई उपलब्धियां हासिल की और इसमें विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और अनुशासन की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए सही दिशा में नियमित परिश्रम और अनुशासन को अहम बताया। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनिष गोविंद, सीएस एंड आईटी डीन डॉ बिनोद कुमार, डॉ सीताराम शर्मा, एसएनके उपाध्याय, डॉ अरविंद कुमार, डॉ रोज़ीकांत, डॉ दिवाकर निराला, डॉ राजकुमार व एकता कुमारी के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर दीक्षारंभ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद नलिन, निलेश व प्रणव के प्रस्तुत किए गए स्वागत गान ने सभी का मन मोह लिया। इस बीच सीएस एंड आईटी डीन डॉ बिनोद कुमार ने विश्वविद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी। तत्पश्चात आर्ट्स एंड ह्यूमनिटीज़ विभाग की जानकारी डॉ राजकुमार व डॉ श्वेता सिंह, विज्ञान के लिए डॉ दिवाकर निराला, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की जानकारी राजेश रंजन व पूजा सिंह, सीएस एंड आईटी की उदय रंजन, कृषि विभाग की डॉ अरविंद कुमार, परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिए कुमारी सीमा व डिप्लोमा इन इंजिनियरिंग की अहम जानकारी हिमांशु ने पीपीटी के जरिए विद्यार्थियों को दी। इस दौरान नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन डॉ प्रीति व्यास ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ रोज़ीकांत, डॉ प्रीति व्यास, उमा कुमारी, कुमारी सीमा, प्रीति वर्मा , अमित कुमार, राजेश कुमार व अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही। वहीं मौके पर विश्वविद्यालय के कई प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं व कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की मौजूदगी रही।
News – Vijay Chaudhary
[advanced_iframe src=”//rootrider.in/amazon/laptop4.html” width=”100%” height=”700″]