गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के जन्म जयंती के अवसर पर बुधवार शाम को बंगाली एसोसीएशन झारखंड की हजारीबाग इकाई के तत्वावधान में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूनियन क्लब एवं लाइब्रेरी परिसर में स्थित केशव हाल मैं आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुदेव के चित्र पर पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
सर्वप्रथम एक समूह गान प्रस्तुत की गई। इसमें रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित अपने ही जन्म दिवस से संबंधित गीत ‘हे नूतन’ को पूरे भावनाओं के साथ गया गया। डोला गुहा, बोनिता दे, सोनाली भट्टाचार्जी, तापसी दास, मधुछंदा मुखर्जी एवं प्रीतम चक्रवर्ती ने इस गीत को प्रस्तुत किया। इसके बाद मैत्रेई घोष एवं सतरूपा ने गुरुदेव द्वारा रचित अलग-अलग कविता का पाठ किया। मधुछंदा एवं प्रीतम ने अलग-अलग एकल गीत को प्रस्तुत किया। राधा समानता के गिटार वादन द्वारा रविंद्र संगीत “आमी चीनी गो चीनी” प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
डॉ सजल मुखर्जी ने अपने संबोधन में रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन यात्रा एवं विचार यात्रा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सुष्मिता चट्टराज एवं शतरूपा ने भिन्न-भिन्न गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।
रीता भद्र, संध्या धणपति एवं रूप पाल ने एक समूह गान के रूप में “मेला भानगाढ़ खेला” प्रस्तुत किया। संघ के अध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने सबका स्वागत किया तथा विकास चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
News – Vijay Chaudhary.