14.1 C
Ranchi
Monday, January 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजिला प्रशासन गुमला द्वारा सिरा सीता राजकीय मेला/जतरा स्थल का निरीक्षण

जिला प्रशासन गुमला द्वारा सिरा सीता राजकीय मेला/जतरा स्थल का निरीक्षण

गुमला : – गुमला जिला प्रशासन  ने आगामी सिरा सीता राजकीय मेला/जतरा के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने हेतु सिरा सीता (सिरसी-ता नाले) स्थल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि गुमला जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत अकासी पंचायत में स्थित सिरा सीता को पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा राजकीय मेला/जतरा का दर्जा दिया गया है। इस मेला का आयोजन 5 एवं 6 फरवरी 2025 को किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
उप विकास आयुक्त, गुमला की अध्यक्षता में आयोजित इस निरीक्षण में प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला स्थल पर मूलभूत सुविधाओं, विधि-व्यवस्था, एवं सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन, पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सा सेवाएं, और यातायात प्रबंधन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित धर्मगुरु  बंधन तिग्गा एवं समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने मेला/जतरा की पारंपरिक विधियों को बनाए रखते हुए इस भव्य आयोजन के प्रति अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
निरीक्षण दल में उप विकास आयुक्त के साथ अपर समाहर्ता गुमला, अनुमंडल पदाधिकारी चैनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर, भूमि सुधार उप समाहर्ता चैनपुर, कार्यपालक दंडाधिकारी चैनपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी, अंचलाधिकारी डुमरी, जिला खेल सह पर्यटन पदाधिकारी गुमला, पर्यटन विशेषज्ञ श्री शुभम पटेल, पंचायत समिति सदस्य, स्थानीय मुखिया एवं प्रखंड-अंचल कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मेला में शांतिपूर्ण तरीके से शामिल हों और प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का लाभ उठाएं।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments