गुमला : झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुमला, ध्रुव चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में 6 जून 2024 को एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विशेष रूप से भू-अर्जन, जमीन राजस्व, तथा संबंधित अन्य मामलों के सुलह-समझौते के माध्यम से निष्पादन हेतु विशेष लोक अदालत के आयोजन पर जोर दिया गया, जो 29 जून 2024 को निर्धारित है।
इस बैठक में न्यायिक पदाधिकारी गण, भू-अर्जन के पदाधिकारी, तथा भूमि और राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि आने वाले विशेष लोक अदालत में भू-अर्जन से संबंधित मामलों का सुलह-समझौते के आधार पर निष्पादन करने के प्रयास किए जाएंगे। जिला जज ने कहा कि इस विशेष लोक अदालत के आयोजन से मामलों का त्वरित निष्पादन होगा तथा लोगों को भू-अर्जन, जमीन राजस्व संबंधित मामलों में जल्द से जल्द समाधान मिलेगा। लोक अदालत में पक्षकारों का समय और पैसे दोनों की बचत होती है, और विवाद दोनों पक्षों की सहमति से खत्म होता है, जिससे दोनों पक्षों की जीत होती है।
बैठक में प्रेम शंकर एडीजे प्रथम, मनोज कुमार शर्मा एडीजे द्वितीय, भूपेश कुमार एडीजे तृतीय, संजीव भाटिया एडीजे चतुर्थ, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राम कुमार लाल गुप्ता, रजिस्टर प्रतीक न्यायिक दंडाधिकारी, शासिंदर बड़ाईक अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, राजीव कुमार भूमि सुधार उपसमाहर्ता, स्थाई लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह, अंचलों के आंचल अधिकारी गण, अधिवक्ता गण, डीएलएसए के प्रकाश पांडे, मनीष कुमार, पारस कुमार आदि उपस्थित थे।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।
Edited by – Sanjana Kumari.