गुमला : गुमला जिला अंतर्गत पालकोट प्रखंड में विभिन्न जगहों पर बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू का भंडारण किया जा रहा है। कुछ दिन पहले पालकोट थाना प्रभारी मो. जहांगीर और जिला खनन पदाधिकारी द्वारा अवैध बालू उठाव के खिलाफ नदियों में छापामारी की गई थी। इस दौरान अवैध बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टरों को जब्त कर पालकोट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
लेकिन बालू माफियाओं की चतुराई के चलते आज भी नदियों से अवैध बालू का उठाव जारी है। ये माफिया चोरी-छुपे जंगलों में बालू संकलित कर भंडारण कर रहे हैं। इस बीच प्रखंड के पंचायतों के लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास आदि सरकारी योजनाओं के लिए बालू नहीं मिल पा रहा है। वहीं, बालू माफिया चोरी कर बालू को छिपाकर मनमानी कीमतों पर बेच रहे हैं, जो प्रशासन के लिए जांच का विषय है।
यह स्थिति न केवल प्रशासन की कार्यक्षमता पर सवाल उठाती है बल्कि सरकारी योजनाओं के लाभुकों को भी कठिनाइयों में डालती है। स्थानीय जनता को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस पर सख्त कार्रवाई करेगा ताकि अवैध बालू भंडारण और चोरी पर रोक लग सके।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।
Edited by – Sanjana Kumari.