28.1 C
Ranchi
Saturday, July 27, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaबॉक्साइट ट्रक जब्त, ट्रक मालिक पर प्राथमिक की दर्ज , संबंधित ट्रक...

बॉक्साइट ट्रक जब्त, ट्रक मालिक पर प्राथमिक की दर्ज , संबंधित ट्रक चालक को न्यायालय में प्रस्तुत कर गुमला जेल भेजा गया ।

गुमला – गुमला खनन पदाधिकारी गुमला एवं घाघरा पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में , घाघरा थाना के मुख्य गेट के समक्ष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया , जहां विभिन्न वाहन की जांच की गई, इसी वाहन चेकिंग जांच के क्रम में एक बॉक्सर ट्रक से परमिट चालान मांगा गया तो , बॉक्साइट ट्रक जे एच 12 सी . 6913 के चालक ने किसी भी प्रकार का कागजात दिखने में असमर्थ रहा , फलस्वरूप जिला परिवहन पदाधिकारी गुमला ने उक्त ट्रक को जब्त कर , उक्त ट्रक के मलिक पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए और उक्त ट्रक के चालक लोहरदगा जिला अंतर्गत स्थित हिसरी ग्राम निवासी असफाक अंसारी को गिरफतार कर न्यायालय में प्रस्तुत करते हुयें गुमला जेल भेज दिया हैं, उन्होंने कहाकि समय समय पर उक्त वाहन चेकिंग अभियान कार्यक्रम जारी रहेगी

अवैध बॉक्साइट खनन माफियाओं द्वारा अवैध बॉक्साइट खनन कराकर , अवैध तरीके से बॉक्साइट का ढुलाई कराकर , बेचने का कार्य किया जा रहा हैं, और बॉक्साइट खनन माफियाओं के सरगना मालामाल हो रहे हैं , इसी क्रम में विभिन्न आकार प्रकार के आरोप भी लगाए जा रहे हैं , जैसे की बिना लाइसेंस के नाबालिग लड़को और उप ट्रक चालकों द्वारा अनियंत्रित तेज रफ्तार से ट्रक चलाने के फलस्वरूप सड़क दुघर्टनाओं में काफी वृद्धि हुई हैं और लोगों की मौत भी हुई हैं , लोगों ने यह भी आरोप लगाया है , की रात्रि में अधिकांश बॉक्साइट ट्रक चालक नशे के हालात में अनियंत्रित तेज रफ्तार से उक्त ट्रकों को चलाया जाता हैं

जिसके कारण भी दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हुई हैं। घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया की गुमला खनन पदाधिकारी द्वारा उक्त बॉक्साइट ट्रक को जब्त कर घाघरा थाना को सौंपा गया हैं और संबंधित ट्रक मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए , उक्त बॉक्साइट ट्रक चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए उसे गुमला जेल भेज दिया गया हैं ।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments