30.1 C
Ranchi
Thursday, April 17, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजिला विज्ञान केंद्र गुमला के निशुल्क शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

जिला विज्ञान केंद्र गुमला के निशुल्क शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

गुमला – गुमला झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जगाने के उद्देश्य से जिला विज्ञान केंद्र गुमला के निशुल्क शैक्षणिक भ्रमण अंतर्गत आज 30 अगस्त को पालकोट प्रखंड के उच्च विद्यालय बाघिमा के 30 छात्र छात्राओं के दल ने जिला विज्ञान केंद्र का भ्रमण करते हुए उपलब्ध विज्ञान के प्रदर्श, थ्रीडी प्रिंटर, मोक्सी रोबोट आदि देखा तथा स्पेस विज्ञान, वर्चुअल रियलिटी सहित अत्याधुनिक तकनीक से परिचित हुए । विद्यालय की शिक्षिका प्रोमिला साहू तथा शांति कुमारी के नेतृत्व में विज्ञान केंद्र पहुंचे सभी विद्यार्थी इस अवसर पर बेहद खुश नजर आए तथा उनके बीच झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा अल्पाहार का वितरण भी किया गया । मौके पर सहायक नोडल पदाधिकारी दिलदार सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले के सरकारी स्कूल के बच्चों हेतु झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला द्वारा शुक्रवार तथा मंगलवार को जिला विज्ञान केंद्र के भ्रमण हेतु रोस्टर निर्धारित किया गया है । जिला विज्ञान केंद्र के समन्वयक काजल, अंकिता तथा आकांक्षा द्वारा इस भ्रमण दल को आवश्यक सहयोग किया गया।

News – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments