गुमला : गुमला जिले के विभिन्न स्थानों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ज्ञात हो की उपायुक्त कर्ण सत्यर्थी के प्रयास से जिले के नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों एवं आवेदनों के आधार पर जिले के लगभग 3000 से अधिक सुदूरवर्ती इलाकों एवं आवश्यक चौक चौराहों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य जरेडा, ऊर्जा विभाग झारखंड सरकार द्वारा किया जाना है।
इसी क्रम में आज गुमला प्रखंड अंतर्गत पीवीटीजी ग्राम घटगांव में स्थित तेतरडीपा टोला में 20 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं। सोलर स्ट्रीट लाइट के लग जाने से ग्रामीणों के बीच एक उत्साह का माहौल देखने को मिला। जिले के अन्य स्थानों में भी जल्द ही सोलर स्ट्रीट लाइट लगाएं जाएंगे।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया