26.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजिले के आकांक्षी प्रखंड डुमरी में 90 आंगनवाड़ी केंद्र की सेविकाओं का...

जिले के आकांक्षी प्रखंड डुमरी में 90 आंगनवाड़ी केंद्र की सेविकाओं का 5 दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन

तीन बैच में स्वास्थ्य, पोषण एवं ई.सी.सी. के संबंध में सेविकाओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

गुमला : जिले के आकांक्षी प्रखंड डुमरी में संचालित सभी 90 आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं का पोषण ,स्वास्थ्य,एवं ईसीसी ( अर्ली चिल्ड केयर) से संबंधित तीन बैच में 5 दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से डुमरी प्रखंड में किया जा रहा है।

दिनांक 19 सितंबर से प्रारंभ हुए 5 दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन 8 अक्टूबर तक किया जाएगा। आज गुरुवार को प्रथम बैच का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी ने जानकारी दी की यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के आकांक्षी प्रखंड डुमरी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि सेविकाओं को नियमित रूप से इस प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि सेविकाएं अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध करवा सके।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments