9.1 C
Ranchi
Sunday, January 12, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaPVTG ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने हेतु PM-JANMAN योजना के अंतर्गत...

PVTG ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने हेतु PM-JANMAN योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से लगातार स्वास्थ्य शिविर किए जा रहे हैं आयोजित

गुमला: गुमला उपायुक्त  कर्ण सत्यार्थी के निर्देश के आलोक में गुमला जिले के सुदूरवर्ती एवं विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (PVTG) ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु PM-JANMAN के तहत स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। जनवरी माह में अब तक 45 से अधिक PVTG ग्रामों में इन शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों नागरिकों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।
उपायुक्त के निर्देश पर प्रति दिन जिले के डुमरी, बिशुनपुर, घाघरा, चैनपुर एवं रायडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में स्थित कुल 110 PVTG ग्रामों में मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। दिनांक 3 जनवरी 2025 से प्रारंभ यह शिविर 24 जनवरी 2025 तक आयोजित किए जाएंगे, इस शिविर निर्धारित गांवों के अलावा आस पास के ग्रामीणों को भी लाभ दिया जा रहा है।
आज शनिवार को डुमरी प्रखंड के दीना अंबाटोली, बिशुनपुर प्रखंड के काटोपानी, घाघरा प्रखंड के पीढ़ापठाल, चैनपुर प्रखंड के कटरी कोना ग्राम, एवं रायडीह प्रखंड के डूरंडा ग्राम में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए।
इसके साथ ही, कल दिनांक 12 जनवरी 2025 को डुमरी प्रखंड के बड़ाकटरा, बिशुनपुर प्रखंड के अम्बाकोना, घाघरा प्रखंड के  सनईतांगर, चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ ग्राम, एवं रायडीह प्रखंड के कोंडरा ग्राम में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सुलभ कराया जाएगा।
जिला प्रशासन गुमला सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments