गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा थाना के हापामुनी निवासी दिलीप उरांव की मौत ट्रेन के चपेट में आने से चंद्रपुरा स्टेशन में हो गयी दर्दनाक मौत। बताया जाता हैं कि दिलीप उरांव गत सितंबर माह में त्रिपुरा राज्य के इटा भट्टे में कमाने गया हुआ था और वापस घर लौटने के क्रम में, गुरुवार को चंद्रपुरा स्टेशन में उक्त घटना घटी और उसके जेब मे रखे डायरी में लिखे उनके नाम पता और परिवार को रेलवे पुलिस ने मृतक दिलीप के परिजनों को सूचना दी और दिलीप के परिजन चंद्रपुरा पहुँच कर उसके शव की पहचान की और शनिवार को दिलीप का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गॉव घाघरा थाना स्थित हपमुनी ग्राम में किया गया।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया