गुमला: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बैंक ऑफ इंडिया, डीसी ऑफिस, गुमला शाखा का आज विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले में बैंक ऑफ इंडिया की कई शाखाएं पहले से कार्यरत हैं, जिनसे नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिल रहा है। नई शाखा खुलने से अब स्थानीय लोगों को बैंकिंग सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
महिलाओं के लिए बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी गई
उद्घाटन समारोह के दौरान उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को संबोधित किया और कहा कि बैंक ऑफ इंडिया महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने बताया कि बैंक के विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने जताया आभार
बैंक ऑफ इंडिया के जोनल महाप्रबंधक मनोज कुमार ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से कम समय में इस शाखा का निर्माण संभव हो पाया है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को किसान ऋण, केसीसी (KCC) ऋण, कृषि वाहन ऋण और “लखपति दीदी” योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और इनका अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
ऋण स्वीकृति से कई लोगों को मिला लाभ
कार्यक्रम के दौरान कई लोगों को ऋण स्वीकृत किए गए।
- नागेंद्र प्रसाद (डुमरी प्रखंड) को कृषि वाहन योजना के तहत ₹4.65 लाख का ऋण प्रदान किया गया।
- छोटू महतो (गुमला प्रखंड) को पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए ₹2.5 लाख की वित्तीय सहायता मिली।
- प्रयाग गोप और कलावती देवी (भरनो प्रखंड) को डेयरी फार्म खोलने हेतु ₹1.8 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया।
उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया, रांची जोन के जोनल मैनेजर संजय कुमार सिंह, फील्ड महाप्रबंधक मनोज कुमार, एजीएम अजय कुमार पांडेय, एनडीसी ललन कुमार रजक, एलडीएम पवन कुमार, तथा गुमला जिले के विभिन्न शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मी उपस्थित रहे।
इस नई शाखा के खुलने से गुमला जिले के नागरिकों को तेजी से बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया