गुमला :- तेलंगाना टनल हादसे में फंसे जिले के श्रमिकों के परिजनों की गुमला वापसी के पश्चात जिला प्रशासन ने उनसे मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली। जिला श्रम अधीक्षक, गुमला पुनीत कुमार मिंज ने उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ प्रभावित परिवारों के घर जाकर उनसे भेंट की और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।
परिजनों ने बताया कि लगभग एक महीने तक तेलंगाना में रहने के बाद, किसी प्रकार की ठोस सूचना न मिलने के कारण वे वापस गुमला लौट आए। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और जैसे ही फंसे हुए श्रमिकों के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होगी, कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा इसकी जानकारी दी जाएगी।
जिला श्रम अधीक्षक ने रायडीह प्रखंड के कोभी टोली, घाघरा प्रखंड के खम्भिया कुम्भा टोली, गुमला प्रखंड के तिर्रा एवं पालकोट प्रखंड के नकटी टोली ग्रामों का दौरा कर प्रभावित श्रमिकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और परिजनों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
प्रभावित परिवारों को सरकार की योजनाओं से आच्छादित करने के उद्देश्य से उपायुक्त गुमला द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे प्राथमिकता के आधार पर छूटे हुए लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करें।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया