33.1 C
Ranchi
Monday, March 31, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaघाघरा पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों पर पूर्व में किए गए केस वापस...

घाघरा पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों पर पूर्व में किए गए केस वापस लिया जाए अन्यथा विश्व हिंदू परिषद गुमला द्वारा उग्र आंदोलन और गुमला जिला बंद करने का आह्वान किया गया

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा पुलिस के भय से घाघरा वासियों ने महा रामनवमी उत्सव त्योहार नहीं मनाने का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा हैं , इसी संबंध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद गुमला के पदाधिकारी घाघरा पहुंचे और केंद्रीय महावीर मंडल घाघरा के लोगों से साथ एक आवश्यक बैठक करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने कहाकि पुलिस के भय से घाघरा में महा रामनवमी उत्सव त्योहार नहीं मनाना पुलिस के द्वेषपूर्ण कार्यवाही को दर्शाता है , अतः जिला एवं पुलिस प्रशासन इस पर पहल करें और वर्षों से चली आ रही महा रामनवमी में जुलूस की परंपरा को बरकरार रहें और घाघरा वासियों द्वारा भी धूमधाम से महारामनवमी महोत्सव का त्यौहार मनाया जाय, अतः जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पहल करते हुए , पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों को फसाए जाने का मामला प्रकाश में आया है , उसपर निष्पक्ष जांच करते हुए निर्दोष लोगों का नाम हटाया जाए , अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा और सिर्फ घाघरा ही नहीं पूरा गुमला जिला बंद रहेगा , उक्त बैठक में अजय सिंह , मुकेश सिंह, केशव चंद्र साय, मनोज वर्मा, कुलदीप सिंह, अमित कुमार सहित अन्य अनेक लोग उपस्थित थे ।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments