गुमला : – गुमला में सरहुल पर्व की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा का आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न छात्रावासों के विद्यार्थियों के बीच पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर का वितरण किया।
कृष्णा छात्रावास, दुनदुरिया स्थित उरांव छात्रावास, एसएस + 2 उच्च विद्यालय गुमला छात्रावास, एसएस + 2 गर्ल्स छात्रावास, के .ओ .कॉलेज छात्रावास, एवं अनुसूचित जाति महिला छात्रावास सहित कुल छह छात्रावासों में प्रत्येक को दो-दो मांदर प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा, “मांदर हमारी आदिवासी संस्कृति की आत्मा है। इसकी उपयोगिता केवल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक सीमित नहीं, बल्कि यह हमारी पहचान और विरासत का प्रतीक है। हमें अपने सांस्कृतिक मूल्यों को अगली पीढ़ियों तक जीवंत रूप में पहुँचाना है।” उन्होंने आदिवासी समाज की समृद्धि एवं विकास की कामना की तथा समस्त जिलेवासियों को सरहुल पर्व की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं।
उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह, परियोजना निदेशक (आईटीडीए) रीना हांसदा समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया