गुमला : – गुमला झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिले के तीन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो ने बताया कि कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 के लिए आयोजित परीक्षा के उपरांत राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरूप मेरिट सूची तैयार कर चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है।
यह सूची संबंधित तीनों विद्यालयों के सूचना पट्ट के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, गुमला कार्यालय, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय तथा जिले के सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों में प्रदर्शित की गई है, ताकि विद्यार्थी एवं अभिभावक आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एस. एस. प्लस टू उच्च विद्यालय, गुमला में 180 छात्र-छात्राओं, एस. एस. बालिका विद्यालय, गुमला में 88 छात्राओं तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गुमला में 25 छात्राओं के रिक्त सीटों पर मेरिट सूची के आधार पर चयन किया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि चयनित छात्र-छात्रा दिनांक 03 अप्रैल से 09 अप्रैल 2025 तक संबंधित विद्यालय में संपर्क कर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करें। निर्धारित तिथि तक नामांकन नहीं कराने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में शामिल अन्य योग्य विद्यार्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया