खलारी। ग्राम स्तर पर वनाधिकार समिति के गठन को लेकर खलारी प्रखण्ड के सभी पंचायतों में होगी विशेष ग्रामसभा। उक्त जानकारी देते हुए खलारी बीडीओ लेखराज नाग ने बताया कि इस वनाधिकार समिति में 10-15 सदस्यों का चयन किया जायेगा। जिसमें कम से कम दो तिहाई अनुसूचित जनजाति के सदस्य व कुल सदस्यों का एक तिहाई सदस्य महिलायें होंगी। कहा कि जहां अनुसूचित जनजाति के सदस्य नही होंगे वहां कम से कम एक तिहाई सदस्य महिलायें होंगी। वहीं बताया कि उन्ही सदस्यों में से एक अध्यक्ष व एक सचिव चुने जायेंगे। बीडीओ ने बताया कि विशेष ग्रामसभा के लिये तिथि निर्धारित की गई है जिसके अनुसार 9 अक्टुबर को लपरा पंचायत के लपरा व हैसालौंग, मायापुर पंचायत के मायापुर व कोनका, बमने पंचायत के बमने, राय पंचायत के राय में, चुरी दक्षिणी पंचायत के होयर व चुरी दक्षिणी में, तुमांग पंचायत के तुमांग व करकट्टा में, खलारी पंचायत, हुटाप पंचायत, विश्रामपुर पंचायत व बुकबुका पंचायत में 11 बजे दिन से रखा गया है। वहीं 10 अक्टुबर को लपरा पंचायत के नावाडीह व महुलिया में, मायापुर के केदल, दुल्ली, बमने का डुण्डु में तथा 11 अक्टुबर को मायापुर के हरहु, बमने के मनातु गांव में विशेष ग्राम सभा रखा गया है।