भोपाल | 18 मई 2025 को राजधानी भोपाल में अपना दल (एस) मध्य प्रदेश इकाई का एक दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना, सदस्यता अभियान को गति देना और पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुँचाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करना रहा।
शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ राजनीतिक रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम ने की, जबकि प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव आर. बी. सिंह पटेल और युवा मंच के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अखिलेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
“मध्य प्रदेश में संगठन की नींव को और मजबूत करेंगे” – आर. बी. सिंह पटेल
अपने उद्बोधन में श्री पटेल ने पार्टी की वैचारिक प्रतिबद्धता और संगठनात्मक दिशा पर जोर देते हुए कहा:
“मैं यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी का सिपाही बनकर आया हूं, लेकिन हर कार्यकर्ता को सेनानायक बनाकर जाना चाहता हूं। हमारा फोकस सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण और युवाओं को नेतृत्व में लाने पर है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह चिंतन शिविर कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देने के साथ-साथ प्रदेश में पार्टी के राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरने की नींव रखेगा।
“राजनीतिक बदलाव की कुंजी है युवा शक्ति” – डॉ. अखिलेश पटेल
डॉ. अखिलेश पटेल ने युवाओं की भूमिका को संगठन के भविष्य से जोड़ते हुए कहा कि आने वाले समय में युवा ही पार्टी की रीढ़ साबित होंगे। उन्होंने कहा:
“यह शिविर केवल विचार-मंथन नहीं बल्कि गांव-गांव, घर-घर तक पहुँचने की कार्य योजना तैयार करने का अवसर है। युवा मंच पूरी जिम्मेदारी के साथ संगठन के विस्तार और सामाजिक बदलाव के लिए तत्पर है।”
“यह चौथा चरण है परिवर्तन की यात्रा का” – डॉ. अतुल मलिकराम
राजनीतिक रणनीतिकार डॉ. मलिकराम ने कहा कि मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) की यह संगठनात्मक यात्रा अब निर्णायक मोड़ पर है। उन्होंने कहा:
“यह चिंतन शिविर केवल योजना बनाने का मंच नहीं, बल्कि पार्टी को प्रदेश में वैकल्पिक राजनीतिक ताकत के रूप में स्थापित करने का संकल्प है। राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन हमारे लिए ऊर्जा का स्रोत है।”
शिविर में प्रदेशभर से जुटे पार्टी कार्यकर्ता
कार्यक्रम में प्रदेश और जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रमुख नामों में हर प्रसाद पटेल, धीरेन्द्र सिंह बघेल, मान सिंह बिसेन, देवेंद्र प्रताप सिंह, वंदना नामदेव, राजेश्वर मिश्रा, मीनू गुप्ता, अनिल सोनी, रोहित चंदेल, मुस्कान सिंह समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही।
सभी प्रतिभागियों ने संगठन की मजबूती हेतु सामूहिक चिंतन और क्षेत्रीय विस्तार की रणनीतियों पर विचार साझा किया।
भोपाल में आयोजित यह चिंतन शिविर न केवल विचार-निर्माण का केंद्र बना बल्कि कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा, समर्पण और रणनीतिक सोच का संचार भी हुआ। आगामी दिनों में यह पहल पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और जनसमर्थन बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकती है।
News – Muskan