25.1 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसिविल सोसायटी की बैठक सम्पन्न, 16 दिसंबर कारगिल विजय दिवस के दिन...

सिविल सोसायटी की बैठक सम्पन्न, 16 दिसंबर कारगिल विजय दिवस के दिन रक्तदान शिविर का किया जाएगा आयोजन

डकरा। सिविल सोसायटी खलारी-डकरा की एक बैठक शुक्रवार को डकरा स्टेडियम में प्रवीण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को कारगिल विजय दिवस के दिन डकरा डिस्पेंसरी भवन में लगाया जाने वाला रक्तदान शिविर आयोजित करने की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया।रांची के सदर अस्पताल डे-केयर सेंटर में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ लगाए जाने वाले इस शिविर में 150 में से अधिक रक्तदाताओं के शामिल होने की बात कही गई। सदर अस्पताल ब्लड बैंक द्वारा जानकारी दी गई कि सेंटर में अधिकांश गरीब परिवारों के बच्चे इलाजरत हैं और उन्हें हर महीने रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। ब्लड बैंक रक्त की कमी का समस्या झेल रहा है और बच्चों को बहुत मुश्किल से रक्त मिल रहा है। इसको देखते हुए सोसायटी ने आम लोगों से भी बड़ी संख्या में रक्तदान करने का अपील किया है। इस अवसर पर कार्तिक पांडेय, रघुवीर केशरी,शशि सिंह, मुन्नू सिंह, कमलेश प्रसाद, राजीव चटर्जी, राजेश सिंह, विनोद बिश्वकर्मा, राहुल कुमार, मुनेश्वर मुन्ना, विकास दुबे, आनंद सिंह, सुधीर चौहान, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments