खलारी। अपालो क्लिनिक रांची द्वारा खलारी में शुक्रवार को संपूर्ण हेल्थ चेकअप का निःशुल्क शिविर लगाया गया। इस शिविर में 160 लोगों का जांच किया गया। शिविर में फिजिशियन डॉ. एस कुमार, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. निभा निहारिका, दंत विशेषज्ञ डॉ. रवि रोगन, शूगर विशेषज्ञ डॉ. स्वरूप कुमार, डाइटीशियन डॉ. विजेता द्वारा सभी रोगियों की निःशुल्क जांच किया गया। शिविर में ईसीजी, ब्लड शूगर, ब्लड प्रेशर, आक्सीजन लेबल का निःशुल्क जांच हुआ। वहीं चिकित्सकों ने बताया कि खलारी के शिविर में अधिकतर बीपी, शूगर, आयोडिन की कमी, पेट रोग आदि के मरीज पाए गए। बताया कि लोग बीपी की जांच ही नहीं कराते हैं। इसलिए उन्हें पता ही नहीं होता है उन्हें बीपी की बीमारी है। कहा कि प्रयास रहेगा कि इस तरह की शिविर आगे भी लगाया जाए। शिविर में अपोलों के लैब टेकनिशियन नवाजिश, नर्स ओमना लकड़ा, प्रियांशा, सेंटर मैनेजर दीपिका सिंह, आदित्य सिन्हा, जॉनिक सहित स्थानीय अधिकारी द्वारा मरीजों को सहयोग किया गया।