गुमला – गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह को एक गुप्त सूचना मिली की मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से झारखंड बॉर्डर क्षेत्र स्थित केमटे पंचायत के सरनसोर ग्राम होते हुए जाएगी , जिसकी सत्यापन और कार्रवाई करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह उक्त स्थान पर अपने दलबल के साथ पहुंच गए और जैसे ही उक्त पिकअप वाहन उक्त स्थान से गुजरने लगा तो उन्होंने रुकने का इशारा किया पर पिकअप वाहन का चालक उक्त वाहन को और तेज भागने लगा और पुलिस द्वारा पीछा करने पर कटकाया मोड़ के समक्ष गो तस्करों द्वारा तस्करी कर 12 गोवंशीय पशुओं को वध करने के उद्देश्य से एक पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक लोड कर बीते रात्रि केमटे पंचायत के सरनसोर ग्राम के तरफ से तस्करी कर बूचड़खाने ले जा रहे थे।
उक्त पिकअप वाहन के चालक ने एकाएक पिकअप गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और झाड़ी का फायदा उठाते हुए उक्त पिकअप गाड़ी का चालक एवं अन्य लोग भागने में सफल रहे। बाद में उक्त पिकअप वाहन और 12 गो वंशों को जप्त कर रायडीह थाना लाया गया और बाद में उक्त 12 गोवंशों को लिखित जिम्मेदारी देकर किसानों के बीच बांट दी गई ।
News – गनपत लाल चौरसिया