गुमला – सनातनी हिन्दू धर्मलंम्बी श्रद्धालु के मर्यादा श्री पुरुषोत्तम श्री राम परिवार और रामायण से संबंधित कटआउट महावीरी झंडा और भगवा ध्वज (झंडा) से पट्टा पूरा गुमला जिला ,
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मस्थली (अयोध्या धाम ) और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम , भक्त श्री वीर हनुमान (श्री बजरंगबली ) की जन्मस्थली अंजन धाम झारखंड के बीच ऐतिहासिक और पौराणिक अनोखा रिश्ता नाता है जो अटूट संबंध को दर्शाता है , जिससे प्रेरित होकर प्रत्येक सनातनी हिंदू धर्मावलम्बीयों द्वारा श्रीरामनवमी त्यौहार उक्त विशाल जुलूस में नर नारी , महिला पुरुष, बड़े बूढ़े, बुजुर्ग, युवक युवती, बच्चों बच्चों ने श्री राम मंदिर निर्माण से प्रेरित होकर इस वर्ष रामनवमी त्योहार में एक अनोखा और अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है, साथी साथ उत्साहित लोगों द्वारा गगन भेदी नारों जय श्री राम , श्री राम , लखन , जानकी,जय बोलो हनुमान की आदि गगन भेदी नारों से गुंजेमन हुआ पूरा गुमला जिला।
गुमला जिला मुख्यालय में रामनवमी का त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं लोग , पूरे नगर को केसरिया ध्वज, रामायण से संबंधित श्री राम , माता सीता , भारत , लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न , माता अंजनी और वीर हनुमान जी से संबंधित कट आउट लगाकर पूरे नगर में भगवा झंडा (ध्वज)से पट्टा जिला मुख्यालय , इस अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अनंत भक्त श्री वीर हनुमान ( श्री बजरंगबली ) के जन्मस्थली अंजन धाम में ऐतिहासिक मेला भी लगा हुआ है जहां जय श्री राम , श्री राम,लखन, जानकी , जय बोलो हनुमान की , गगन भेदी नारों के साथ भक्तों और पर्यटकों का उक्त अंजनी धाम मेला स्थान पर पूजा अर्चना के लिए प्रातः होते ही भक्तों का तांता लगा हुआ है , वहीं गुमला जिला मुख्यालय में श्री रामनवमी जुलूस देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं , इस बार भी केंद्रीय श्री महावीर मंडल समिति के अध्यक्ष शशि प्रिय बंटी के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो गुमला मेन रोड स्थित टावर चौक से होता हुआ , पालकोट रोड, सिसई रोड , मेन रोड , जशपुर रोड़, लोहरदगा रोड़ , थाना रोड होता हुआ पुनः गुमला मेन रोड़ स्थित टावर चौक पर पहुंचकर श्री रामनवमी जुलूस का समापन हुआ, श्री रामनवमी जुलूस में श्री रामायण , से संबंधित मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम , लखन, माता जानकी , भरथ, शत्रुघ्न से संबंधित दर्जनों झांकियां निकाली गई , साथ ही साथ बाहर से विभिन्न आकार प्रकार के कलाकार के साथ ताशा , बैंड पार्टी और आधुनिक डीजे लाइट , साउंड , काफी आकर्षक का केंद्र रहा , जिला मुख्यालय में उक्त विशाल जुलूस को देखने के लिए लाखों लोग की भीड़ उम्र पड़ी जिसमें , नर नारी, महिला पुरुष, को बड़े बूढ़े, बुजुर्ग, युवक युवती , नन्हे मुन्ने मासूम बच्चे, अपने विभिन्न आकार प्रकार के परम परंपरागत वेशभूषा से सज धज कर उक्त विशाल जुलूस में शामिल हुए, और ढोल नगाड़े, बैंड ताशे , आधुनिक डीजे के लेजर लाइट साउंड, संगीत , सहित विभिन्न धार्मिक गानों पर छिड़कते नजर आए साथ ही साथ जगह-जगह पर जय श्री राम , श्री राम – लखन – जानकी – जय बोलो हनुमान की, आदि भिन्न आकार प्रकार के नारों से पूरा गुमला जिला मुख्यालय गूंजें मन हो रहा था, इसके साथ ही साथ पूरे गुमला जिले के गुमला , घाघरा , बिशनपुर , रायडीह, (मांझा टोली) चैनपुर , डुमरी, जारी, सिसई , भरनो , बसिया , कामडारा, पालकोट, प्रखण्ड सहित समस्त गांव , और विभिन्न मोहल्ले में श्री रामनवमी त्योहार धूमधाम से मनाए जाने का समाचार प्राप्त हो रहा है ।
News – गनपत लाल चौरसिया