घाघरा प्रखंड के छोटा खापिया गांव में लगे मुख्यमंत्री नलजल योजना अंतर्गत सोलर जलमीनार विगत 1 वर्ष से खराब पड़ी हुई है। जिससे ग्रामीण कुआं के गंदे पानी पीने को लेकर बिवस है। इस आशय की जानकारी ग्रामीणों ने सोमवार को दिन के 2:00 बजे देते हुए बताया कि गांव में मुख्यमंत्री नलजल योजना अंतर्गत सोलर जलमिनार लगाया गया था। जो 1 वर्षों से खराब पड़ी हुई है।इस बाबत विभाग के कर्मियो को मौखिक तौर पर दूरभाष पर कई बार सूचना दी गई। इधर 4 महीने पूर्व भी सूचना दी गई। लेकिन उक्त सोलर जलमिनार को बनवाने की दिशा में कोई पहल विभाग द्वारा नहीं की गई।जिससे हम सभी ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हम सभी गांव में कुएं के गंदे पानी को पीने को विवश है।वहीं ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से उक्त सोलर जलमिनार को जल्द बनवाने का मांग किया है।ताकि तपती गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत न हो पेयजल स्वच्छ मिले।मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में रंथु उरांव, थीमा उरांव, जतरू उरांव,रमा उरांव, कर्मा उरांव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया