गुमला – गुमला जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। बीती रात, गुमला सदर थाना अंतर्गत बिसकट्ठा मैदान तर्री ग्राम में किराए के मकान में रह रहे प्रभाकर कुशवाहा अपने घर में ताला लगाकर ससुराल गए हुए थे। इसी दौरान, अज्ञात चोरों ने रेकी कर तीन लाख का सामान चुरा लिया।
जब प्रभाकर कुशवाहा वापस घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर और गोदरेज अलमारी का लॉकर टूटा हुआ है। सोने-चांदी के आभूषण, जेवर और नकद राशि समेत लगभग तीन लाख रुपये का सामान गायब था।
पिछले दिनों चोरी की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए, गुमला पुलिस प्रशासन के जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह और एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने आम नागरिकों से अपील की थी कि कोई भी व्यक्ति अपने घर में ताला लगाकर न जाए। यदि जाना आवश्यक हो, तो अपने आसपास और पड़ोस के लोगों को निगरानी और देखरेख की जिम्मेदारी दें या अपने आवास में किसी व्यक्ति को रखकर जाएं।
इस अपील के बावजूद, चोरी की घटनाओं में कमी नहीं आई है, जिससे स्थानीय नागरिकों में चिंता बढ़ गई है। पुलिस प्रशासन चोरी की इन घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है।
न्यूज़ सोर्स – गनपत लाल चौरसिया।
Edited by – Sanjana Kumari.