26.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaधूमधाम से मनाया गया ख्रिस्त राजा का पर्व

धूमधाम से मनाया गया ख्रिस्त राजा का पर्व

गुमला – गुमला जिला मुख्यालय एवं घाघरा प्रखंड में कैथीलिक विश्वासी उर्स लाइन कॉन्वेंट स्कूल गुमला से और आरसी चर्च बिमरला एवं नौडीहा पल्ली से जूलुस निकाला गया जो मुख्य मार्गों में शोभायात्रा निकालकर धूमधाम से ख्रिस्त राजा का पर्व मनाया गया, उक्त शोभा यात्रा में ईसाई समुदाय के सभी उम्र के लोग शामिल थे। शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह कई झांकियां भी प्रस्तुत किया गया।

जिसमें ऐतिहासिक घटनाओं को चित्रित करते हुए दिखलाया गया । शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने ख्रिस्त राजा की जय, यीशु मसीह की जय इत्यादि नारा लगाते हुए विभिन्न पल्ली परिसरों का भ्रमण किया जिसमें काफी संख्या में महिला, पुरुष , बच्चे बुजुर्ग , युवक युवती शामिल थे ।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments