23.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaबीडीओ कार्यालय में समीक्षा बैठक संपन्न, दिए गए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

बीडीओ कार्यालय में समीक्षा बैठक संपन्न, दिए गए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

घाघरा : घाघरा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रखंड कर्मियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ दिनेश कुमार ने की। इस बैठक में आवास कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार, बीपीआरओ शंकर साहू, और मनरेगा बीपीओ बेबी कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में अबुआ आवास कार्य की प्रगति, मनरेगा के तहत चल रहे बिरसा सिंचाई संवर्धन कूप निर्माण कार्य आदि का समीक्षा किया गया।

बैठक में अबुआ आवास कार्य में प्रगति, जियो टैग, और ग्राम स्वरोजगार सृजन योजना हेतु प्रत्येक पंचायत से 20 लाभुकों का चयन करने, मनरेगा के तहत हो रहे कूप निर्माण कार्य को बरसात से पूर्व पूर्ण कराने, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य लाभ योजना हेतु लाभुकों के आवेदन प्राप्त करने और उन्हें लाभ दिलाने के विषय में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर बीडीओ दिनेश कुमार ने कहा कि सभी कर्मी ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि समय पर कार्यों को पूर्ण कराया जा सके। जो योजनाएं बहुत दिनों से लंबित पड़ी हुई हैं, उन्हें पूर्ण कर बंद किया जाए और समय पर लाभुकों को लेबर पेमेंट किया जाए।

बैठक में बीडीओ दिनेश कुमार, बीपीआरओ शंकर साहू, बीपीओ बेबी कुमारी, आवास कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार, पंचायत सेवक शंकर खेरवार, उपेंद्र उरांव सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।

Edited by – Sanjana Kumari.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments