शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में निर्वाचन से संबंधित बैठक किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार ने की ।इस बैठक में लोकसभा आम चुनाव 2024 के समाप्ति के बाद सभी छूटे हुए पात्र मतदाताओं का नाम पंजीकृत करने, साथ ही एक ही मतदान केंद्र के अंदर यदि किसी एक मतदाता का एकसे अधिक प्रविष्टि हो तो उसके नवीनतम प्रविष्टि को छोड़कर अन्य प्रविष्टि हटाने का निर्देश दिया ।
ग्रामीण क्षेत्रों में काम से कम 10% घरों के सभी मतदाता का सत्यापन बी एल ओ और सुपरवाइजर को करने एवं सभी सत्यापित घरों में सत्यापन के स्टीकर चिपकाते हुए तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया । साथ ही सभी सुपरवाइजर को मतदाता सूची से अमृत मतदाता का नाम हटाने मतदान क्षेत्र से बाहर निवास स्थान हो जाने के कारण मतदाता सूची से नाम हटाने का कार्य नियमानुसार करने का निर्देश दिया गया । मौके पर बीपीओ शंकर साहू, कनीय अभियंता सतीश बंसल, ज्योति लाल महतो, एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे ।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।