31.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaकुरुख भाषा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए बैठक की गई...

कुरुख भाषा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए बैठक की गई ।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित भरनो प्रखण्ड के मलगो मोड़ के लाखों बगिचा में सिसई _भरनो के पड़हा के सदस्यों ने कुँड़ुख़ भाषा विषय को लेकर जगरुकता अभियान चलाने के लिए एक विशेष बैठक किया ।इस बैठक में अन्य विषय पर चर्चा करते हुए पड़हा के सदस्यों को बताया कि भरनो प्रखण्ड में हाल सर्वे 1985 का खतियान बितरण किया गया है ।

जिसमे भारी गड़बड़ी है इसमें लोगों का जमीन एक दुसरे पर लड़ाई का घर पैदा हो गया है इस लिए इसे सरकार से रद्द करने की मांग कर रहे हैं ।साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों का कोई संज्ञान नही लेना भी जनताओं के बीच भारी आक्रोश दिख रहा है । इस बैठक में मंगरा उरांव, बिरसा उरांव, रतिया उरांव, सोमा उरांव, लाधु उरांव, शनियारो उरांव, जुब्बी उरांव, शिबू उरांव,अनिल उरांव, गंगा उरांव, प्रकाश बड़ाईक सहित पड़हा के अन्य पदाधिकारी उपस्तिथि हुए ।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments