13.7 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaरेत माफियाओं द्वारा इको-सेंसिटिव जोन से अवैध बालू उत्खनन: तीन ट्रैक्टर और...

रेत माफियाओं द्वारा इको-सेंसिटिव जोन से अवैध बालू उत्खनन: तीन ट्रैक्टर और औजार जब्त

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत बसिया थाना क्षेत्र स्थित कोयल नदी पतराटोली, जो कि इको-सेंसिटिव जोन में आता है, से अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा था। बसिया प्रखंड क्षेत्र के इस इको-सेंसिटिव जोन से रेत माफियाओं द्वारा दिन-रात बालू उठाव किया जा रहा था। इसी क्रम में वनपाल लिबनुस टेटे ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लोड किए हुए तीन ट्रैक्टर और दर्जनों बालू उठाव करने वाले औजार (बेलचा) जब्त किए।

बसिया थाना में संबंधित ट्रैक्टर मालिक और ट्रैक्टर चालकों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।

Edited by – Sanjana Kumari.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments