23.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaबाबा टांगीनाथ धाम पहुंचे गुमला उपायुक्त पूजा अर्चना कर श्रावणी मेला की...

बाबा टांगीनाथ धाम पहुंचे गुमला उपायुक्त पूजा अर्चना कर श्रावणी मेला की तैयारियों का लिया जायजा.

गुमला – गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी शनिवार को डुमरी प्रखंड के बाबा टांगीनाथ धाम पंहुच कर पूजा अर्चना की वहीं श्रावणी मेले की हो रही तैयारियों का जायजा लिया। जिसके बाद मंदिर परिसर में बाबा टांगीनाथ धाम विकास समिति के लोगों के साथ बैठक हुई जिसमें समिति के लोगों ने मंदिर विकास से संबंधित कई मुद्दों को उपायुक्त के समक्ष रखा जिसमें मुख्य रूप से टांगीनाथ मोड़ से टांगीनाथ धाम तक सड़क की चौड़ीकरण करने, वृहद प्याउ निर्माण तथा सोलर युक्त लाईट लगाने एवं मंदिर परिसर में बिखरे पड़े शिवलिंग की सुंदरीकरण,धाम परिसर में 500 व्यक्ति की क्षमता वाले सभागार निर्माण, डुमरी चौक से बंदुआ होते हुए धाम परिसर तक सड़क चौड़ीकरण, सहित कई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी गई।

इस मौके पर मुख्य रूप से चैनपुर अनुमंडल पुर्णिमा कुमारी चैनपुर एस डी पी ओ अमिता लकड़ा डुमरी बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी थाना प्रभारी अनुज कुमार सहित मंदिर समिति के लोग मौजूद थे।

News – गनपतलाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments