28.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaराष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के द्वारा दिल्ली में दिनांक 16...

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के द्वारा दिल्ली में दिनांक 16 से 31 जुलाई तक आयोजित “दिल्ली हाट” में गुमला जिले के रागी उत्पादों का भी लगाया गया प्रदर्शन

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल से जिले के रागी मिशन का परचम अब राष्ट्रीय स्तर पर भी लहराता नजर आया

गुमला – राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के द्वारा देश की राजधानी नई दिल्ली में 16 से 31 जुलाई तक आयोजित दिल्ली हाट में गुमला जिला से रागी मिशन के तहत उत्पादित रागी उत्पादों का स्टॉल लगाकर इनका विक्रय किया जा रहा है। दिल्ली हाट में देश भर के विभिन्न स्थानों से आए विभिन्न उत्पादों का स्टॉल लगाया जा रहा है जिसमें गुमला जिले के उत्पादों को भी स्थान मिला।

ज्ञातव्य हो कि गुमला जिला प्रशासन और JSLPS के सहयोग से MVM बाघिमा फारमर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा स्थानीय बाजार समिति परिसर रागी प्रसंस्करण इकाई लगा कर रागी उत्पादों को विशेषकर रागी लड्डू का उत्पादन किया जा रहा है।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन से गुमला जिले के रागी उत्पादों को पैन इंडिया स्तर प्रचारित करने और उसको लोकप्रिय बनाने की इस पहल में MVM बाघिम फार्मर प्रोड्यूसर कंपन की सहयोगीता से दिल्ली हाट में जिले के रागी उत्पादों को लगाने की पहल की गई।

16 जुलाई से शुरू हुए दिल्ली हाट में कंपनी की ओर से तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल, गुमला जिले के रागी लड्डू, कूकीज के अलावा अन्य उत्पादों के साथ भाग ले रही है ।

गुमला JSLPS डीपीएम से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली हाट में रागी उत्पादों को हाथों हाथ लिया जा रहा है और मेले के अंतिम दिन तक अच्छी खासी बिक्री कंपनी के द्वारा कर लिए जाने का अनुमान है।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments