23.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसमाज , जिला एवं प्रदेश की शांति और खुशहाली के लिए रुद्राभिषेक

समाज , जिला एवं प्रदेश की शांति और खुशहाली के लिए रुद्राभिषेक

गुमला जिला अंतर्गत स्थित डुमरी के बाबा टांगीनाथ धाम में शिव मंदिर के प्रांगण में शनिवार को टांगीनाथ धाम समिति के तत्वधान में धूम धाम के साथ रुद्राभिषेक अनुष्ठान का आयोजन किया गया ।लोहरदगा से आये हुए स्वामी मिथलेश पाठक के द्वारा विधिविधान के साथ पूजा की गई।स्वामी ने कहा कि श्रावण मास में पूरे विश्व के कल्याण के लिए रुद्र पूजा व रुद्राभिषेक करना अति फलदायी होता है रूद्र पूजा भारत की एक प्राचीन पद्धति है जिसका अनुसरण युगों युगों से किया जा रहा है सावन में शिवस्तुति का एक विशेष महत्व है । सावन का पूरा महीना शिव का है उसमे शामिल होने मात्र से सभी कष्टों का निवारण होता है । पूजा के दौरान लिए गए हमारे संकल्प हमारी इच्छा के अनुरूप भगवान रुद्र ज़रूर पूरा करते है ।

स्वामी ने कहा जब हम वैदिक मंत्रों का जाप करते है तो वातावरण में एक बड़े स्तर पर परिवर्तन लाते है इसलिए रुद्राभिषेक युग युगांतर से हमारे जीवन के भले के लिए आयोजित किए जाते है।एसडीपीओ अमिता लकड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानव कल्याण समाज में शांति बनी रहे देश की सुख समृद्धि वातावरण की शुद्धि के लिए किया जाता रहा है।समिति के लोगो के द्वारा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है जिससे आस पास के गाँव के लोग भी उत्साहित होकर पूजा में शामिल हुए।कार्यक्रम पूजा से प्रारंभ होकर शिव भजन एवं प्रसाद ग्रहण के साथ संपन्न हुआ।मौक़े पर अनुज कुमार थाना प्रभारी डुमरी , जारी थाना प्रभारी , संजय प्रसाद , बीरेन्द्र प्रसाद जायसवाल , अरबिंद सिंह , रामकृपाल बैगा, विकास प्रसाद , प्रदीप साहू सहित शिव भक्तों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

News – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments