गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा प्रखंड विकास कार्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली के सभी डीलरों के साथ बैठक किया गया । इस बैठक के पूर्व भी सभी डीलरों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी में बैठक कर सभी राशन डीलरों को प्रत्येक दिन काम से कम मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना कभी आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया था । परंतु 5 दिन बाद सभी बोलेरो द्वारा डीलरों द्वारा मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का मात्र 22 आवेदन ही प्राप्त हुआ। जिससे प्रखंड विकास पदाधिकारी में नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी डीलरों को डोर टू डोर सर्वे कर दो दिनों के अंदर कम से कम 20 आवेदन जमा करने का सख्त निर्देश दिया । ताकि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना से सभी योग्य महिलाओं को लाभान्वित किया जा सके । मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर प्रमोद कुमार, शीतल कुमार, जन वितरण प्रणाली के डीलर शिशर शर्मा, रामप्रसाद साहू, वीना देवी, राजेंद्र महतो सहित प्रखंड के सभी डीलर उपस्थित थे।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया