21.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसफलता पूर्वक आयोजित हुई चौकीदार नियुक्ति की लिखित परीक्षा

सफलता पूर्वक आयोजित हुई चौकीदार नियुक्ति की लिखित परीक्षा

80% परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल

गुमला: जिले के 18 परीक्षा केंद्रों में रविवार को ग्रामीण चौकीदार नियुक्ति की लिखित परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हुई। यह परीक्षा पूर्वाह्न 11:00 बजे 12:30बजे तक आयोजित हुई।

बताया गया कि 226 पदो के लिए कुल 12,290 परीक्षार्थी ने फॉर्म भरा था जिनमें से कुल 10897 परीक्षार्थी (80%) परीक्षा में शामिल हुए।

इससे पूर्व उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों में स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती एवं उड़न दस्ता दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

आज कुल 18 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन हुआ जो निम्न प्रकार से हैं, संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय, गुमला, लुथरन उच्च विद्यालय, गुमला, उर्सुलाईन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, गुमला,संत पात्रिक उच्च विद्यालय, गुमला, एस० एस० बालिका उच्च विद्यालय, गुमला, एस० एस० +2 उच्च विद्यालय, गुमला, राजकीय उच्च विद्यालय, करंजटोली, गुमला, संत अन्ना उच्च विद्यालय, दाउदनगर, पुग्गु, गुमला, महिला महाविद्यालय पुग्गु, गुमला, राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अरमई, गुमला, राजकीयकृत उच्च विद्यालय, टोटो, गुमला, राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय, मुरकुण्डा, गुमला,पॉलटेकनीक कॉलेज चण्डाली, गुमला,कार्तिक उराँव महाविद्यालय, गुमला, डॉन बोस्को स्कूल, गुमला,नोट्रेडेम स्कूल बरटोली, गुमला,राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सिलम, रायडीह। जय किसान उच्च विद्यालय माँझाटोली, रायडीह।

परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षा केन्द्रों के चारों ओर 100 मीटर की परिधि तक धारा-163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा लागू किया गया था।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments