14.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsRanchiजमीन लूट से बचने के लिये बंधु तिर्की 28 अगस्त को बापू...

जमीन लूट से बचने के लिये बंधु तिर्की 28 अगस्त को बापू वाटिका के समक्ष धरना देंगे, कई मौजों का दौरा भी किया, जमीनी स्थिति की ली जानकारी

रांची : पूर्व मंत्री एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने श्री तिर्की ने सोमवार को सिमलिया, दिउसुध, बजरा, तिलता, कमड़े, फुटकल टोली, पंडरा आदि मौजे का गहन दौरा कर वहां के रैयतों के अलावा सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों के साथ ही वहां के समाज के अगुआ लोगों से बातचीत कर  जमीनी स्थिति की जानकारी ली. श्री तिर्की ने कहा कि उन तत्वों पर अंकुश लगाना बहुत ज्यादा जरूरी है जो जमीन के अवैध धंधे में संलिप्त हैं और सीएनटी एक्ट जैसे कानून की धज्जियां उड़ाकर न केवल गैरमजरुआ बल्कि आदिवासियों के सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक महत्व की भूमि की भी बेरोकटोक खरीद-बिक्री कर रहे हैं. वरिष्ठ नेता ने कहा कि जमीन को लूट से बचाने के लिये एक प्रभावी चरणबद्ध आंदोलन की जरूरत है. श्री तिर्की ने कहा कि अपनी मांगों पर जोर डालने के लिये अगले 28 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष बापू वाटिका में धरना दिया जायेगा।

ये लोग थे शामिल

उन्होंने कहा कि झारखण्ड को चाहने वाले और जल, जंगल, जमीन की बात करनेवाले उन सभी लोगों को सामने आने की जरूरत है जो, झारखण्ड को जमीन लूट और इसके कारण पैदा होनेवाले विस्थापन और पलायन जैसी विकट समस्याओं से निजात दिलाना चाहते हैं. इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय तिर्की, मुखिया प्रतिनिधि, सुनील तिर्की पूर्व मुखिया, संजय तिर्की, पूर्व मुखिया, शिवा कच्छप अध्यक्ष केंद्रीय सरना संघर्ष समिति, समाजसेवी अलबिन लकड़ा, सुका उरांव, सुनील टोप्पो पूर्व पार्षद, राजेश लिंडा, मुन्तजिर खान, लालू खलखो, ग्राम प्रधान, सिद्धांत तिर्की, मदरा पहान, पीटर कच्छप, जूवेल कुजुर, सुनील गाड़ी, शिव उरांव, मुख्य रूप से उपस्थित थे,
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments