गुमला – गुमला अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया की 14 अगस्त 2024 को सिसई थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ तालाब स्थित जागृति अस्पताल परिसर से एक सफेद लाल रंग के पल्सर आर .एस. 200 मोटरसाइकिल नंबर , जे. एच.1 डी.आर.8928 को अज्ञात अपराधकर्मी लें उड़े, से संबंधित उक्त आरोप में सिसई थाना कांड संख्या 90/2024 धारा 303( 2 ) बी.एन.एस. दर्ज की गई, और उच्च पदाधिकारी गुमला जिला पुलिस अधीक्षक ( गुमला जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ) महोदय और मुझे ( अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ) सूचना दी गई, गुमला जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर एक छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें सिसई थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में पुअनि प्रमोद कुमार अनुसंधान करता , पुअनि आशीष कुमार , पुअनि अजय कुमार रिजर्व गार्ड हवलदार निमन उरांव तथा और आरक्षी नरेंद्र सरदार के सहयोग से उक्त कांड का अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी कैमरा के फूटेज और तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचनाओं के आधार पर उक्त कांड में सिलेक्ट अपराध कर्मियों को चिन्हित करते हुए लोहरदगा थाना स्थित गौस नगर कुतमा निवासी 20 वर्षीय जाहिद अंसारी ( पिता – स्व० बशीर अंसारी ) तथा 20 वर्षीय जमील अंसारी ( पिता – इदरीश अंसारी ) और सिसई थाना स्थित भदौली ग्राम निवासी 22 वर्षीय गौतम कुमार रवि ( पिता – विनोद रवि ) समय पर दबोच लिया गया और उनके निशानदेही पर चोरी किए गए उक्त मोटर साइकिल को दुर्गाबाड़ी लेन लोहरदगा , के एक झोपड़ी से बरामद किया गया , जबकि उक्त मोटरसाइकिल चोरी कांड के मास्टरमाइंड 26 वर्षीय सरफराज अंसारी ( पिता – एजाज अंसारी ) जो अभी पुलिस के गिरफ्त से फरार है, उक्त दोनों आरोपी सिसई थाना स्थित रहमत नगर के निवासी हैं , उक्त तीनों मोटरसाइकिल चोर अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तारी कर सिसई थाना लाया गया , और आवश्यक कानूनी कार्रवाई एवं अवश्य पूछताछ के बाद उक्त तीनों मोटरसाइकिल चोरों को न्यायालय और मीडिया के समक्ष प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया हैं।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया