38.1 C
Ranchi
Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaदेवों के देव श्री श्री 108 श्री महादेव जी के विभिन्न शिवालयों...

देवों के देव श्री श्री 108 श्री महादेव जी के विभिन्न शिवालयों में उमड़ी भीड़, भक्तजनों ने किया जलाभिषेक।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित बसिया प्रखंड में सावन पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड के बिभिन्न शिवालयों में मंगलवार को सोमवार सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए लोगों कि भीड़ देखने को मिला।प्राचीन मंदिर महादेव कोणा में लगने वाले मेले में भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जहाँ महादेव कोणा पूजा सामिति द्वारा आयोजित अखंड हरि कीर्तन का समापन किया गया वहीं सोमवार को यहाँ रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया मौके पर मुख्य अतिथी पूर्व विधायक दिनेश उरांव ने अखंड हरिकीर्तन में शामिल हुए।साथ ही मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की।वही झमाझम वारिश के बीच भी मेले में भारी भीड़ देखा गया। वहीलोगों ने संस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर लुप्त उठाया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीस साहु संजय साहु अनिल गुप्ता राजकुमार गुप्ता शुशील होता गौरीशंकर चौधरी दिलीप साहु अमित साहु किस्टों प्रसाद नवीन सिंह बिजय सिंह राजकुमार सिंह बिनोद भगत रमा शंकर पांडेय सहित ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments