16.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला उपायुक्त के निर्देश पर हंस फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग...

गुमला उपायुक्त के निर्देश पर हंस फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के आवासीय विद्यालयों में बच्चों का स्वास्थ्य जांच हुआ शुरू

अगले तीन माह तक विभिन्न आवासीय विद्यालयों में "स्वास्थ्य जांच शिविर" का किया जाएगा आयोजन

गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर हंस फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में स्थित आवासीय विद्यालयों में “स्वास्थ्य जांच शिविर” का आयोजन कर निः शुल्क प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा कर आवासीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब तक जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय पालकोट, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय कामडारा,एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बसिया, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय बसिया,कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय भरनो, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय एवं उच्च विद्यालय टेंगरिया सहित अन्य आवासीय विद्यालयों में जांच शिविर का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें से लगभग 500 से अधिक छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया है।

हंस फाउंडेशन द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार प्रत्येक विद्यालयों में डॉक्टर्स सहित 4 लोगों की टीम को स्वास्थ्य जांच शिविर में लगाया गया है। जिसमें मेडिकल ऑफिसर, एएनएम , फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन एवं वाहन चालक (पायलट) भी शामिल होते हैं। स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में लगने वाले “स्वास्थ्य शिविर” में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एनीमिया, हिमोग्लोबिन , टाइफाइड, डेंगू ,मलेरिया आदि जैसे दर्जनों स्वास्थ्य जांच करवाएं जा रहे है।यदि किसी बच्चे के स्वास्थ्य में गंभीरता दिखाई देती है तो उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर भी किया जा रहा है।

उपायुक्त के निर्देश के आलोक में सभी आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांच रिकॉर्ड तैयार किया गया है। जिसकी सूची विद्यालयों के पास उपलब्ध है एवं मास्टर डाटा स्वास्थ्य विभाग में जमा किया जाता है। जिससे आपातकाल में उक्त डाटा से बच्चों के इलाज में सहायता मिल सके।

अगले तीन माह तक हंस फाउंडेशन के सहयोग से जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित आवासीय विद्यालयों में नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments