12.1 C
Ranchi
Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsRanchiइस बार दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध, CS ने...

इस बार दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध, CS ने हाईलेवल मीटिंग में दिया निर्देश

रांची : राजधानी में इस दुर्गा पूजा के अवसर पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस संबंध में मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने स्पष्ट आदेश दे दिया है. मुख्य सचिव ने शुक्रवार को रांची में एक अहम बैठक कहा कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें करें. समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों को अपने साथ जोड़ें और विधि-व्यवस्था बनाए रखने में उनकी मदद लें. हाईलेबल मीटिंग में पुलिस के आला अधिकारियों को भी सीएस ने पुलिस पदाधिकारियों जरूरी निर्देश दिए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई मीटिंग में सीएस ने डीजीपी, आईजी के अलावा सभी प्रमंडलों के आयुक्त, सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों से कहा कि आपसी भाईचारे एवं सद्भावनापूर्ण माहौल में संपन्न हो दुर्गा पूजा संपन्न हो, इसके लिए अभी से जरूरी तैयारी शुरू कर दें.

डीसी-एसपी को सभी पूजा पंडालों व रूट लाइन का फिजिकल वेरिफिकेशन करने का निर्देश

मुख्य सचिव ने सभी जिलों के कंट्रोल रूम को 24X7 सक्रिय रखने और दुर्गा पूजा के दौरान पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. सीएस ने कहा कि सभी पूजा समितियों को निर्देश दें कि वे पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी इंस्टॉल करें, ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके. डीसी और एसपी सभी पूजा पंडालों एवं रूट लाइन का फिजिकल वेरिफिकेशन करें. सभी पूजा पंडालों में पर्याप्त संख्या में फायर टेंडर की व्यवस्था करें. पूजा समिति के सदस्यों को अग्निशमन विभाग के सहयोग से इसे चलाने के लिए ट्रेंड भी किया जाए. मूर्ति विसर्जन के दौरान अधिक गहराई वाले तालाबों एवं नदियों में साईनेज लगाकर लोगों को सावधान करें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments