गुमला – गुमला विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में आज गुमला नगर में ऐतिहासिक शौर्य सह साहसिक यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में गुमला जिले के 12 प्रखंडों से हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा का मुख्य आकर्षण कोरबा समाज के लोग रहे, जिन्होंने अपनी परंपरागत वेशभूषा और शस्त्रों के साथ अपनी संस्कृति और जीवन शैली का परिचय दिया।
यात्रा लक्ष्मण नगर स्थित लिप्टस बगीचा से आरंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लोहरदगा रोड स्थित बस डिपो में सभा के साथ संपन्न हुई। इस दौरान प्रतिभागियों ने जात-पात से ऊपर उठकर हिंदू एकता और सनातन संस्कृति के महत्व पर बल दिया।
यात्रा का मार्ग लिप्टस बगीचा, जशपुर रोड, महावीर चौक, शहीद चौक, पालकोट रोड, सिसई रोड, थाना चौक, लोहरदगा रोड होते हुए हनुमान मंदिर बस डिपो दुंदरिया तक रहा।
नेतृत्व और उद्देश्य
बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रंगनाथ महतो ने इस साहसिक यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना बताया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा श्री राम जन्मभूमि आंदोलन की स्मृतियों को जनमानस में ताजा करने और कोरबा समाज के योगदान को सम्मानित करने के लिए आयोजित की गई है। महतो ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान गुमला जिले के 200 से अधिक धनुषधारी कोरबा समाज के लोग अयोध्या पहुंचे थे, जो गुमला के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया