गुमला, झारखंड – गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूको गांव में 19 वर्षीय रोहित लोहरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।
नाना-नानी के घर में रहता था रोहित
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित बचपन से ही अपने नाना खदी उरांव के घर में रह रहा था। रविवार रात करीब 8:00 बजे वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। अगले दिन सोमवार सुबह जब नाना-नानी ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
कमरा खोलने पर सामने आया दिल दहला देने वाला दृश्य
दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने धक्का देकर दरवाजा खोला, तो देखा कि रोहित अल्बेस्टर के पाइप से दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटका हुआ था। यह देख घरवालों के होश उड़ गए।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
घटना की सूचना तुरंत घाघरा थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया