30.1 C
Ranchi
Friday, May 9, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaभाजपा समर्थक ने झारखंड सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट को अबुआ बजट...

भाजपा समर्थक ने झारखंड सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट को अबुआ बजट नहीं बबुवा का बजट, बताया

गुमला – गुमला भाजपा समर्थक संदीप कुमार ने झारखंड सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है , कि झारखंड सरकार द्वारा आज जो बजट पेश किया गया इस बजट का पूरे झारखंडवासी आशा भरी नजरों से इंतजार कर रहे थे लेकिन आज का बजट झारखंड और झारखंड के युवाओं को काफी निराश करने वाला बजट पेश किया गया! अपने चुनावी भाषणों में हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जो घोषणा पत्र जनता के बीच लाया था उन वादों और घोषणाओं का जिक्र बजट में कहीं नहीं किया गया राज्य के युवाओं का वोट लेकर सरकार बनी लेकिन युवाओं के रोजगार और रोजगार के लिए नियोजन नीति पर बजट में कोई चर्चा नहीं की गई ! साथ ही साथ चुनावी घोषणा पत्र में इन्होंने झारखंड के सभी अनुबंध कर्मियों को स्थाई करने की बात की थी लेकिन बजट में वह भी कहीं नजर नहीं आया! वित्त मंत्री ने आदिवासी पोशाक पहन कर अबुआ बजट पेश किया लेकिन यह बजट अबुआ नहीं बबुवा का बजट है और बजट में आदिवासी मूलवासी का जीवन स्तर कैसे सुधरे उनका उत्थान कैसे हो इसकी कोई चर्चा नहीं की गई ना ही भविष्य के लिए कोई योजना बनाई गई है कुल मिलाकर यह बजट झारखंड की भोली भाली जनता को मूर्ख बनाने वाली बजट है जनता को ठग कर इन्होंने सत्ता पर पुनः बैठने का काम किया है, आने वाला 5 साल सिर्फ और सिर्फ झारखंड को लूट में बिताने वाली यह सरकार है।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments