27.3 C
Ranchi
Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaरायडीह ब्लॉक के नकटीझरिया गांव में पहुंचा सोलर पैनल से बिजली 

रायडीह ब्लॉक के नकटीझरिया गांव में पहुंचा सोलर पैनल से बिजली 

गुमला – गुमला जिला प्रशासन, के पहल पर रायडीह ब्लॉक के PVTG गांव नकटिझरिया में सोलर पैनल लगवाया गया है। यह सोलर पैनल 25 केवी का है। जिससे कि गांव के दो टोले के कुल 40 घरों के लोग अब बिजली की सुविधा ले सकेंगे। यह गांव सुदूर इलाके में होने के कारण यहां तक बिजली की सुविधा अबतक नहीं पहुंच सकी थी। किंतु उपायुक्त गुमला के पहल पर नकटिझरिया गांव में सोलर पैनल लगवा कर ग्रामीणों को बिजली की सुविधा दी गई।

सोलर पैनल लगाने से गांवों में बिजली की समस्या दूर होगी और ग्रामीणों को आर्थिक रूप से भी फ़ायदा होगा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के बिना बहुत से काम नहीं हो पाते थे। लेकिन अब बिजली आने से हमें खेती – बारी में भी काफी मदद मिलेगी। साथ ही साथ बिजली से ग्रामीण आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments