25.1 C
Ranchi
Friday, May 9, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghविश्व थैलेसिमिया दिवस के शुभ अवसर पर पेलावल विकास मंच ने चलाया...

विश्व थैलेसिमिया दिवस के शुभ अवसर पर पेलावल विकास मंच ने चलाया जागरूकता अभियान

आज पहली बार पीवीएम ब्लड डोनर्स क्लब के बैनर तले शहरी क्षेत्र में 2000 पर्चे बांटकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
जागरूकता अभियान का शुभारंभ एसबीएमसीएच ब्लड बैंक के परिसर से आरसीएच पदाधिकारी डॉ.कपिल मुनि एवं एसबीएमसीएच ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.नीरज कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता अभियान को आगे रवाना किया गया।
इस मौके पर डॉ.प्रणीत कुमार, लैब टेक्नीशियन शमशाद हुसैन,मोकिम अख्तर एवं समाजसेवी बिनोद कुमार सिंह एवं ऐनुल हक भी उपस्थित थे।
हॉस्पिटल से बाहर मुख्य पथ पर आते ही दोनों ओर के सभी दुकानदारों व प्रतिष्ठानों में पर्चे वितरित करते हुए खिरगांव कब्रिस्तान चौक पर जागरूकता अभियान का समापन किया गया।
साथ ही आम लोगों एवं दुकानदारों से अपील भी की गई कि थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए अवश्य रक्तदान करें व उनकी जिंदगी रूपी गाड़ी को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।
इस वक्त हजारीबाग एसबीएमसीएच ब्लड बैंक में खून की घोर कमी है।जिससे खासकर थैलेसिमिया पीड़ित मासूम बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस कड़कड़ाती धूप में भी पैदल चलकर जागरूकता अभियान चलाने वालों में मुख्य रूप से निम्नलिखित लोगों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई- बगोदर से राजू यादव,मोहन यादव बाइक से हजारीबाग पहुंचकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिए। खुटरा के मो.अल्ताफ व उनका साथी मो.फुरकान एवं रविनगर के सागर राम भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की अगुआई मंच के संस्थापक सह अध्यक्ष एम.हक भारती ने की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर, उप सचिव इंजमामुल हक भारती, उप कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, करण राम, मो.समर, गुलाम मोहिउद्दीन, मो.इमरान,सूरज राम एवं छोटू ठाकुर थे।

न्यूज़ – विजय चौधरी 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments