25.1 C
Ranchi
Friday, May 9, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन का गुमला में किया गया...

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन का गुमला में किया गया स्वागत

गुमला – गुमला जिला मुख्यालय में अपने निजी कार्यक्रम में गुमला आए झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता चंपई सोरेन का युवामोर्चा जिला अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व मे जिले की ओर से पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया , इस दौरान जिले के विभिन्न समस्याओं तथा संगठन के मजबूती पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई! भाजयुमो जिला अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहाकि आम जनता का जुड़ाव भाजपा से किस प्रकार अधिक से अधिक हो इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है, जिस पर सोरेन ने कहा कि मैं पूरे प्रदेश के दौरे में निकल चुका हूं और सभी आदिवासी भाइयों को एकजुटत करना ही मेरा मुख्य मकसद है , साथ ही साथ बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठियों से सबसे अधिक क्षति आदिवासी समाज को ही हो रहा है , आदिवासियों की जमीन के दलाली कांग्रेस और जेएमएम के आदिवासी नेता ही कर रहे हैं , मौके पर निर्मल गोयल , भूपन साहू , रामावतार भगत ,संदीप कुमार ,भोला चौधरी, रविंद्र सिन्हा , विकास सिंह , हरिहर कुमार ,कौशलेंद्र जमुवार ,भिखेस्वर नागमणि ,सहित अन्य लोग मौजूद थे !*

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments