24.1 C
Ranchi
Thursday, March 13, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपोढापाठ टोले में सोलर पावर ग्रिड की स्थापना, 21 घरों को मिली...

पोढापाठ टोले में सोलर पावर ग्रिड की स्थापना, 21 घरों को मिली बिजली आपूर्ति

गुमला : – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा प्रखंड के आदर पंचायत के पोढापाठ टोले ( PVTG टोला) में सोलर पावर ग्रिड की स्थापना कर 21 घरों को बिजली आपूर्ति से जोड़ा गया। यह कार्य झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के तत्वावधान में जरेडा (JREDA) द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

10 kWp क्षमता की इस सौर ऊर्जा परियोजना के माध्यम से प्रत्येक घर को 500 वॉट बिजली उपलब्ध कराई गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को घरेलू उपयोग के लिए निर्बाध बिजली मिल सकेगी। इस पहल से न केवल टोले के लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा, बल्कि बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा एवं आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार, जिले के उन दूरस्थ क्षेत्रों में, जहां पारंपरिक बिजली आपूर्ति संभव नहीं है, वहां सोलर लाइट की व्यवस्था कर ग्रामीणों को बिजली से आच्छादित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में पोढापाठ टोले में सोलर पावर ग्रिड की स्थापना की गई, जिससे ग्रामीणों को ऊर्जा की सुविधा मिल सके और वे विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

ग्रामवासियों ने सरकार के इस प्रयास के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि इससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। इस परियोजना के अंतर्गत इंपैनल्ड कंपनी द्वारा आगामी पाँच वर्षों तक सोलर सिस्टम का रखरखाव किया जाएगा, जिससे इसकी प्रभावशीलता और दीर्घकालिक उपयोग सुनिश्चित हो सके।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments