गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेढोली कठरटोली निवासी ललित साहू की पत्नी और तीन बच्चे अचानक लापता हो गए। 12 मार्च की सुबह घर से निकले परिवार का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन बेहद चिंतित हैं। ललित साहू ने घाघरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर पत्नी और बच्चों को खोजने में मदद की अपील की है।
नहाने गए थे तालाब, फिर नहीं लौटे घर
ललित साहू के अनुसार, 12 मार्च की सुबह करीब 10 बजे उनकी पत्नी गीतांजलि देवी, 16 वर्षीय बेटी सुप्रिया कुमारी, 14 वर्षीय बेटी स्नेहा कुमारी और 12 वर्षीय बेटा अंशु कुमार ने नाश्ता करने के बाद घर से यह कहकर निकले कि वे पास के तालाब में नहाने जा रहे हैं। जब दोपहर तक वे वापस नहीं लौटे, तो ललित साहू और उनके माता-पिता तालाब पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि तालाब किनारे कपड़े पड़े हुए थे, लेकिन परिवार का कोई भी सदस्य वहां मौजूद नहीं था।
आसपास के लोगों से की पूछताछ
परिवार के लापता होने पर अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की गई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे सभी खेतों के रास्ते घाघरा की ओर जाते हुए देखे गए थे। इसके बाद ललित साहू ने अपने रिश्तेदारों और ससुराल पक्ष से भी संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। परिवार का कुछ भी पता न चलने से ललित और उनके परिजन गहरे तनाव में हैं।
पुलिस प्रशासन ने शुरू की तलाश
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ललित साहू ने 14 मार्च को घाघरा थाने में आवेदन दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने उस स्थान पर छानबीन की, जहां लापता लोगों के कपड़े मिले थे, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी हुई है और जल्द ही लापता लोगों को ढूंढ निकालने में सफलता मिलेगी।
परिवार की सुरक्षित वापसी की उम्मीद
ललित साहू और उनके परिजन पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द उनकी पत्नी और बच्चों को खोज निकालने की अपील कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि विभिन्न संभावित ठिकानों पर जांच जारी है और जल्द ही मामले में कोई सुराग मिलने की उम्मीद है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया