19.1 C
Ranchi
Monday, March 31, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा महारामनवमी जुलूस - चैती दुर्गा पूजा...

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा महारामनवमी जुलूस – चैती दुर्गा पूजा जुलूस – प्राकृतिक पूजा सरहुल जुलूस और ईद मुबारक त्योहार को शान्ति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को तैयार

गुमला – गुमला जिला प्रशासन के उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस प्रशासन के गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ने महारामनवमी – चैती दुर्गा पूजा – प्राकृतिक सरहुल त्योहार और ईद मुबारक त्योहार शान्ति पूर्ण माहौल में सम्पन्न करने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों ने अपनी अपनी तैयारीयां पुरी करते हुयें , पुरे गुमला जिला के सभी अनुमंडल – प्रखण्ड स्थित गांव और मुहल्ले स्तर पर अपने – अपने संबंधित पदाधिकारीयों , मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों (महिला – पुरुष ) पुलिसकर्मियों को जिले के संवेदनशील स्थानों , चौक चौराहा पर नियुक्ति को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है, साथ ही साथ सोशल मीडिया व्हाट्सएप आदि पर जिला एवं पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर होगी दोषी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे , और तो और अफवाह फैलाने वाले उपद्रवी तत्वों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं, और शान्ति समिति के सदस्यों से और आम जनताओं से अनुरोध किया गया हैं, की किसी तरह की अनुकूल प्रस्थिति की जानकारी प्राप्त होती हैं , तो उक्त जानकारी को अभिलंब ( तत्काल ) जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को अवगत कराया जायें , तकी समय रहते उक्त घटनाओं – दुर्घटना एवं समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुयें, अभिलंब (तत्काल ) निपटा जा सकें , महारामनवमी , चैती दुर्गा पूजा और सरहुल त्योहार में जुलूस निकालने की परंपरा है, वहीं ईद मुबारक त्योहार पर नमाज अदा कर , एक दूसरे से गले मिले और सेवइयां खिलाने की परम्परा चली आ रही हैं , अतः उक्त सभी त्योहारों को शान्ति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने की जबाबदेही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर होती हैं , जिसे ब्बाखूबी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह निभाने को तैयार हैं।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments